Breaking News

कैटरीना कैफ ने की अपनी नई फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की तैयारी

मुम्बई. मालदीव में एक ड्रिमी वेकेशन और जन्मदिन समारोह से लौटने के बाद, कैटरीना कैफ निर्देशक श्रीराम राघवन और सह-कलाकार विजय सेतुपति के साथ आगामी फिल्म मेरी क्रिसमस के लिए रिहर्सल के साथ सीधे काम में लग गई है।

कैटरीना कैफ ने लिखा “वर्क इन प्रोग्रेस” कैटरीना जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में विक्की कौशल से शादी के कुछ ही दिनों बाद फिल्म साइन करने की घोषणा की थी। मेरी क्रिसमस का निर्माण रमेश तौरानी के टिप्स इंडस्ट्रीज ने माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया है।

लिंक देंखे –https://www.instagram.com/p/CgbHFwqPnCt/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

रिपोर्ट-अनिल बेदाग़

About reporter

Check Also

IIT से ग्रेजुएशन के बाद रणबीर कपूर की फिल्म से किया डेब्यू, अब कहलाते हैं क्लासी स्टार

हाल ही में रिलीज हुई अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ को दर्शकों से ...