Breaking News

कावासाकी ने भारतीय मार्किट में बाइक लवर्स के लिए पेश की KLX450R मोटरसाइकिल, देखे कीमत और फीचर

कावासाकी ने भारत में अपनी नई 2022 KLX450R मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। पुराने मॉडल के मुकाबले कावासाकी इंडिया ने नई डर्ट बाइक KLX450R को नया लाइम ग्रीन कलर दिया है।

नई बाइक की डिलीवरी साल 2022 के पहले महीने में शुरू होने वाली है। नई KLX450R अपने पिछले मॉडल की तरह ही CBU के रूप में भारत में आती है। कंपनी की यह नई डर्ट मोटरसाइकिल अपनी ऑफ-रोडिंग के लिए एक बेहतर ऑप्शन है।

इंजन की बात करें तो न्यू कावासाकी KLX450R के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले की तरह 449 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।  इसमें पहले जैसा ही 5 स्पीड-गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस ऑफ-रोड मोटरसाइकिल में फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, पास स्विच, क्लॉक, चेन राइडिंग, किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्टऔर दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स इस नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल में मिलेंगे।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...