लखनऊ। लखनऊ नगर निगम ने मंगलवार को हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। कैसरबाग में लाटूश रोड स्थित 3 गन हाउस समेत पांच दुकानों को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में नगर निगम ने कैपिटल गन हाउस को भी गलती से सीज कर दिया था।
हंटर कैसरबाग में लाटूश रोड
बता दें, आज नगर निगम का हंटर कैसरबाग में लाटूश रोड स्थित गृहकर बकायदारों पर चला है। तीन गन हाउस सहित पांच दुकानों को सीज कर दिया गया। सीज किये गये तीन गन हाउस में अधिकारीगन हाउस, इंडिया आर्म्स कारपोरेशन और कैपिटल गन हाउस का नाम शामिल है। हालांकि, बाद में पता चला कि कैपिटल गन हाउस को गलती से सीज कर दिया गया, जिसके बाद उसे दोबारा खोल दिया गया।
नगर निगम ने बताया कि सीज की दुकानों पर लाखों का हाउस टैक्स बकाया है। कई बार जमा करने के लिए कहा गया लेकिन हर बार बात अनसुनी कर दी गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आगे भी जो लोग कर जमा नहीं कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।