नेपाल ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में मेजबान केन्या को चार विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाने वाला है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जिमखाना क्लब ग्राउंड, नैरोबी में खेला जाएगा।ज्ञानेंद्र मल्ला ने अर्जुन सऊद (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और चौथे विकेट के लिए रोहित पॉडेल (29) के साथ 54 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मोहम्मद आदिल आलम ने 7 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम की जीत निश्चित कर दी।
व्रज पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 29 अगस्त और पांचवां मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा।
नैरोबी में विकेट गेंदबाजों को ज्यादा मदद कर सकती है, लेकिन यहां स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों का पलड़ा भारी रह सकता है। बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलने से पहले सेट होना काफी जरूरी रहेगा।