Breaking News

केरल: कोरोना संक्रमित महिला ने एम्बुलेंस ड्राइवर पर लगाया रेप करने का आरोप

केरल। पठानमथिट्टा जिले में एक कोविड-19 संक्रमित महिला से अस्पताल ले जाने के दौरान एम्बुलेंस चालक द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

पठानमथिट्टा जिले के पुलिस अधीक्षक केजी साइमन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी एम्बुलेंस चालक नौफाल को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी ड्राइवर अलप्पुझा जिले का रहें वाला बताया जा रहा है जो स्वास्थ्य विभाग की “108 एम्बुलेंस सेवा” का चालक है। पुलिस के मुताबिक रेप कांड का आरोपी 2019 में दर्ज हत्या के प्रयास का एक आरोपी है।

एसपी ने कहा कि नौफल ने महिला को अस्पताल पहुँचाने के दौरान रास्ते में एक सुनसान जगह एम्बुलेंस ले जाकर महिला के साथ बलात्कार किया। अस्पताल पहुंचने पर, महिला ने अस्पताल के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल कोरोना संक्रमित महिला का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

‘विदआउट प्रेजुडिस’ से गुरु रंधावा का नया गाना ‘किथे वसदे ने’ हुआ रिलीज

Entertainment Desk। गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने वॉर्नर म्यूज़िक इंडिया (Warner Music India) के साथ ...