Breaking News

Kia Motor ने अपनी पहली एसयूवी Kia Seltos को कर दिया है पेश,देखे तस्वीरे…

भारत में Kia Motor ने अपनी पहली एसयूवी (SUV) Kia Seltos को पेश कर दिया है कंपनी ने अपनी इस लग्जरी SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2018 Auto Expo में पेश किया थाइस सेगमेंट में Kia Seltos पहले 1.4-L टर्बो GDI इंजन के साथ आएगी इसमें IVT, 7DCT, 6AT  6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा Kia Seltos में BS6 कम्प्लाइंट का इंजन दिया गया है Kia Seltos में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं इनमें Normal, Eco  Sports शामिल हैं आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार सेकंपनी ने Kia Seltos की लॉन्च की तारीखों की कोई भी घोषणा नहीं की है हालांकि, कंपनी इसे दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी ऐसे में होने कि सम्भावना है कि कंपनी इसे दीपावली या फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करे Kia Motor ने अपनी Kia Seltos की कीमतों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक्स-शोरूम मूल्य करीब 11 से 15 लाख रुपये के बीच होगी

आपकी जानकारी लिए बता दे कि Renault Triber का फ्रंट लुक बहुत ज्यादा हद तक Renault Kwid से मिलता जुलता है यह Kwid के CMF-A प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर कार्य करती है. इसमें नए हेडलाइट्स, नया ग्रिल  बोनट दिया गया है कंपनी ने इसमें स्पेस को लेकर बहुत ज्यादा कार्य किया है सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS,  Speed Warning System दिया गया है इसके बड़ें वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा  ज्यादा एयरबैग्स मिलेंगे Renault Triber में क्षमता के लिए 999 सीसी/1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है इसके अतिरिक्त इसमें 5-स्पीड Easy-R AMT का भी विकल्प मिलता है Renault Triber की लॉन्च की तारीखों की कंपनी ने कोई भी घोषणा नहीं की है हालांकि, कंपनी इसे जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है Renault Triber की अनुमानित मूल्यकरीब 5.50 लाख रुपये से प्रारम्भ हो सकती है

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...