बिधूना/औरैया। बंथरा में अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायल किशोरी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंथरा निवासी लगभग 12 वर्ष कुमारी आरती पुत्री रामबाबू अपने दरवाजे के सामने नल के पास खड़ी थी तभी अनियंत्रित गति से बाइक चला रहे सुनील कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी किंद्रापुरवा थाना बिधूना ने कुमारी आरती को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी पर पहुंची ग्रामीणों ने आनन फानन घायल किशोरी को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रेफर कर दिया है। घटना की रिपोर्ट घायल किशोरी के चाचा लाल सिंह पुत्र कुंदीलाल ने बिधूना कोतवाली में दर्ज करा दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर