Breaking News

खुन खुन जी कॉलेज NSS Camp में पतंग प्रतियोगिता संपन्न

लखनऊ। खुन खुन जी कॉलेज (Khun Khun Ji College) एनएसएस शिविर (NSS Camp) के अंतिम दिन ‘डिजिटल लिटरेसी’ (Digital Literacy) तथा ‘आस्था तथा संस्कृति का महाकुंभ’ (Mahakumbh of faith and culture) विषय पर एक रंगारंग पतंग प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और विभिन्न श्रेणियों में पतंगे बनाई और सृजनात्मकता 9Creativity) का परिचय दिया।

शादियां कर दुष्कर्म को देता था अंजाम, चौथी पत्नी की फेसबुक दोस्त ने किया भंडाफोड़

खुन खुन जी कॉलेज NSS Camp में पतंग प्रतियोगिता संपन्न

पतंग उन्मुक्तता का प्रतीक होती है। दूर तक संदेश देने में सहायक होती है। अबतक पतंग पर पुरुष का एकाधिकार माना जाता है। छात्राओं ने उस परम्परा को तोड़ते हुए इसे जमकर उड़ाया।

किसी ने ‘डिजिटल लिटरेसी’ और महाकुंभ का संदेश देते हुए बहुत ऊंची उडाई तो किसी ने दूसरे की पतंग काटने का कौशल दिखाया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न श्रेणियों में पतंगे बनाई और सृजनात्मकता का भी परिचय दिया।

खुन खुन जी कॉलेज NSS Camp में पतंग प्रतियोगिता संपन्न

पतंग प्रतियोगिता में नेहा पाठक प्रथम स्थान, अर्चना सिंह द्वितीय स्थान तथा अनुश्री वर्मा तृतीय स्थान पर रही। सर्वाधिक सृजनात्मक पतंग में माही वर्मा को पुरस्कार दिया गया। कुमारी प्रियंका तथा शिवानी की पतंग सबसे सुंदर पतंग रही।

खुन खुन जी कॉलेज NSS Camp में पतंग प्रतियोगिता संपन्न

प्रतियोगिता के अंत में सभी विजयी छात्राओं को खुन खुन जी कॉलेज की प्राचार्य अंशु केडिया, प्रोफेसर सोनिका राजन और डॉ वाहिद आलम शिया कॉलेज द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों सुनीता यादव और डॉ अनामिका सिंह के निर्देशन में हुआ।

About reporter

Check Also

नवयुग कन्या महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय छात्र संगोष्ठी आयोजित

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Girls College) के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आई यूपी एसी ...