Breaking News

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : जानें ऑनलाइन टिकट से जुड़ी कुछ बातें

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। एेसे में अगर आप दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा को देखने जाना चाहते हैं आॅनलाइन टिकट बुक करा सकते है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : इस तरह बुक कराएं टिकट ..

अपनी ऊंचाई को लेकर चर्चा में रहने वाली ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ अपने खूबसूरती को लेकर भी काफी चर्चा में है। यहां आदिवासी संस्कृति, वैली ऑफ फ्लॉवर, आधुनिक सुविधाओं से युक्त टेंट सिटी इसकी भव्यता को शानदार बना रहे हैं। यहां लॉबी में एक म्यूजियम बना है आैर यहां ऑडियो विजुअल गैलरी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।

कैसे बुक करें टिकट
  • स्टैच्यू आॅफ यूनिटी को देखने जाने के लिए आॅनलाइन टिकट बुक कराना बेहद आसान है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.soutickets.in पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यहां आपको टिकट की दो कैटेगरी दिखार्इ देंगी। इसमें डेक व्यू टिकट आैर एंट्री टिकट है। इन दोनों ही टिकटों की कीमत अलग-अलग है।
डेक व्यू टिकट
  • डेक व्यू टिकट 3 से 15 साल तक के बच्चों आैर बड़ों दोनों के लिए एक ही कीमत में है।
  • यह टिकट 350 रुपये प्रति व्यक्ति है।
  • इसमें बस चार्ज शामिल है।
  • इस टिकट से डेक व्यू, वैली आॅफ फ्लॉवर मेमोरियल, म्यूजियम, आॅडियो, विजुअल गैलरी विजिट करने के साथ स्टैच्यू आॅफ यूनिटी साइट और सरदार सरोवर बांध को आराम से घूमा जा सकता है।
एंट्री टिकट
  • यह एंट्री टिकट 3 से 15 साल के बच्चों के लिए 60 रुपये में है।
  • वहीं बड़ों के लिए इस टिकट की कीमत 120 रुपये है।
  • इसमें भी बस चार्ज शामिल है।
  • इस टिकट से भी आप वैली आॅफ फ्लॉवर, मेमोरियल, म्यूजियम, आॅडियो विजुअल गैलरी विजिट करने के साथ स्टैच्यू आॅफ यूनिटी साइट और सरदार सरोवर बांध घूमकर अच्छे से घूम सकेंगे।

एेसे बुक करें टिकट

  • बुकिंग कर चेकआउट करने के बाद पेमेंट आॅप्शन पर क्लिक करें फिर मोबाइल पर आया ओटीपी डालें।
  • आगे प्रोसीड आॅप्शन पर क्लिक करें।
  • टिकट कैंसिलेशन पर मनी रिफंड नहीं है।
  • नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से बुकिंग पर कोई चार्ज नहीं होगा।
  • क्रेडिट कार्ड से बुकिंग पर टोटल अमाउंट पर 1 फीसदी चार्ज प्लस जीएसटी देना होगा।

About Samar Saleel

Check Also

‘पहलगाम हमला याद दिलाता है कि आतंकवाद वैश्विक खतरा’, उपराष्ट्रपति धनखड़ का बयान

चेन्नई:  भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि ...