Breaking News

“इंडियन आइडल टैलेंट हट” में टैलेंट की नहीं पक्षपातपूर्ण रवैये का बोलबाला

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के एक सामान्य परिवार की रहने वाली सूप्रिया को Indian Idol ने इस लिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि उसका टैलेंट Indian Idol टीम के निर्णायकों पर भारी पड़ रहा था। बीए द्वतीय वर्ष की छात्रा सुप्रिया ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उसे नहीं मालूम कि उसे क्यों रिजेक्ट कर दिया गया।

Indian Idol की टीम और बालीउड पर इसलिए भी सवाल उठता है कि इतनी मधुर आवाज़ की मलिका सुप्रिया को अपनी आवाज और प्रतिभा को साबित करने के लिए किसी तरह के प्रमाण देने की जरूरत नहीं है। उसकी मधुर आवाज अपने-आप में स्वयं एक प्रमाण है। ऐसा लगता है कि इसकी आवाज और गायिकी से बॉलीवुड के कुछ तथाकथित गायिकाओ को परेशानी हो सकती है उनको काम मिलना भी बंद हो सकता है।

सम्भवतः इंडियन आइडल ने इन्ही सब बातों के मद्देनजर इसे रिजेक्ट करके अपने पक्षपातपूर्ण रवैये का प्रदर्शन किया है। फिलहाल सीमित संसाधनों के साथ सुप्रिया को अपनी गायिकी का प्रदर्शन करते रहना चाहिए। हो सकता है, जितने लोग भी उसका गाना सुन रहे हैं, वही इस होनहार बेटी के असली क़द्रदान हों।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...