Breaking News

कोरोना वायरस का सोने-चांदी की कीमत पर पड़ा प्रभाव, जानिये आज का गोल्ड रेट

दुनियाभर के वित्तीय बाजारों में कोरोनावायरस से मचे उथल-पुथल के बीच को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव छह रुपये की मामूली तेजी के साथ 42,958 प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि, HDFC Securities के मुताबिक चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और शहर में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 46,213 रुपये हो गई। इससे पहले के सत्र में सोना 42,952 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी को बाजार बंद होने के समय 46,271 प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी।

रुपये में गिरावट से पड़ा है असर

HDFC Securities में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया, ”रुपये में लगातार गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव छह रुपये चढ़ गया। दिन के कारोबार के दौरान भारतीय मु्द्रा डॉलर के मुकाबले 24 पैसे फिसल गई थी।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने का भाव बढ़त के साथ 1,595 प्रति औंस एवं चांदी की कीमत 16.76 प्रति औंस पर है।

US Fed द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से बढ़े दाम

पटेल ने कहा, ”US Fed के ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों एवं प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति को नरम बनाए जाने की आशा के बीच सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई।

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...