Breaking News

Kota Factory का Season 2 आज होगा रिलीज, यहाँ जानिए कैसे और कहां देख सकेंगे ये वेब सीरीज

इंडिया की टॉप रेटिड वेब सीरीज में शुमार कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) का इंतजार खत्म होने वाला है. इस मोस्ट अवेटिड सीरीज का दूसरा सीजन आज रिलीज होने वाला है. पहला सीरीज खत्म होते होते दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ गया था.

इसमें कोचिंग हब में छात्रों के दबाव और संघर्ष की कहानी को खूबसूरती से दिखाए जाने की कोशिश की गई है. सीजन 2 (Kota Factory Season 2) में दिखाया जाएगा कि वैभव (Vaibhav), महेश्वरी कोचिंग क्लास में संघर्ष करता है.

इस शो को दर्शकों का अपार प्यार मिला था और जिससे जितेंद्र कुमार ने रातों-रात फेम हासिल कर लिया था. फैंस ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर दूसरे सीजन में क्या स्टोरी पेश किया जाने वाला है.

अपने एक बयान में निर्देशक राघव सुब्बू ने कहा था कि, एक निर्देशक के रूप में, मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं जो दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करें. कोटा फैक्ट्री का सीजन 2 कोटा में छात्रों की यात्रा और संघर्षों को बयां करता है.

 

 

About News Room lko

Check Also

अभिषेक बच्चन के लिए भोपाल ‘घर जैसा’, बोले- कालीधर लापता की शूटिंग ने बचपन की यादें ताज़ा कीं

भोपाल। अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आगामी ZEE5 ओरिजिनल फिल्म कालीधर लापता के प्रचार के लिए भोपाल ...