Breaking News

कुमकुम भाग्य की इंदू दादी का निधन, सदमे में शो को-स्टार्स

फिल्म जगत हो या टीवी इंडस्ट्री साल 2020 दोनों के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है. साल की शुरूआत से ही कई दिग्गज स्टार्स इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. वहीं अब टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में इंदू दादी के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस जरीना रोशन खान का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक जरीना रोशन का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है. जरीना के अचानक निधन से ‘कुमकुम भाग्य’ की पूरी टीम सदमे में है. वहीं कई स्टार्स ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. एक्ट्रेस कृति झा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जरीना रोशन को याद करते हुए उनके साथ एक तस्वीर और उनकी एक वीडियो शेयर की है.

वहीं इस सीरियल में अभिषेक प्रेम मेहरा का किरदार निभा रहे एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने जरीना रोशन के साथ सेल्फी शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ये चांद सा रोशन चेहरा.’ 

About Aditya Jaiswal

Check Also

कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए आलिया भट्ट ने भरी उड़ान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कान फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में ...