Breaking News

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन में लगा श्रमिक सुविधा शिविर

इस आयोजन में श्रमिकों के हित में राज्य एवं केन्द्र सरकार की विविध योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा शिविर भी लगाए गए, जिसमें…..

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ। राजभवन में, श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य पर, रविवार को, श्रमिक सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रमिकों के हित में राज्य एवं केन्द्र सरकार की विविध योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा शिविर भी लगाए गए, जिसमें श्रम एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना के तहत, 557 कार्ड बनाये  गए तथा संत रविदास शिक्षा योजना के तहत 13 साइकिल वितरित की गयीं। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 785 कार्ड चेक किये गए तथा 12 नए राशन कार्ड बनाये गए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन में लगा श्रमिक सुविधा शिविर

कृषि विभाग में कृषि सम्मान निधि योजना में 75, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना में 19, समाज कल्याण विभाग की निराश्रित पेंशन योजना में 05, महिला कल्याण विभाग की कन्या सुमंगला योजना में 07, बैंकिंग में जीवन ज्योति एवं जीवन सुरक्षा योजना में 27, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की मातृ वंदना योजना में 25,जननी सुरक्षा योजना में 11, आयुष्मान कार्ड 172, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की कृतिम अंग सहायक उपकरण में 07, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की  पुष्टाहार एवं गोदभराई में  02, लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त किया। शिविर में  विभिन्न योजनाओं में चेक द्वारा लाभ वितरण में वृद्धावस्था पेंशन (धनराशि रु 2000/-) 02 लाभार्थी , स्कोलरशिप (रु 600- प्रत्येक) 02 छात्र, डेयरी हेतु धनराशि (रु 10,00,000 /-)01 लाभार्थी तथा मत्स्य पालन के एक लाभार्थी को धनराशि (रु 50,000 /-) का चेक प्रदान किया गया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आज के शिविर में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्विज्ञान संसथान (एसजीपीजीआई) तथा जिला चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थय परीक्षण कैम्प भी लगाया गया था। एसजीपीजीआई के कैम्प में कुल 106 श्रमिकों ने स्वास्थय परीक्षण के लिए नामांकन कराया। 96 महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर की जांच करवाई। जांच में  03 केस कैंसर के सस्पेक्टेड केस पाए गए। जिला चिकित्सा विभाग ने 336 श्रमिकों का ब्लड प्रेशर चेक किया जिनमें 15 का असामान्य पाया गया। 210 श्रमिकों ने शुगर की जांच करवाई जिनमें 27 की सामान्य से अधिक पायी गयी। 46 श्रमिकों ने नेत्र परीक्षण करवाया जिनमें 18 का आई रिफ्लेक्शन डन फाइंड  हुआ।

राज्यपाल द्वारा स्वयं श्रमिकों को शिविर की सभी सुविधाओं का भरपूर लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल श्री महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव राज्यपाल, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, राजभवन के अधिकारीगण, जनपद लखनऊ के सीडीओ तथा उपजिलाधिकारीगण, समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी तथा नगर निगम एवं नगर पंचायतों से आए श्रमिक उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...