Breaking News

पोल की कमी से पेड़ से लिपटे बिजली के तारों ने हरे पेड़ को कर दिया पतझड़

औरैया। सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी बाजार में सब्जी मंडी के निकट घनी बस्ती मे खड़ा नीम का पेड़ बस्ती में रहने बालो के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है। लगभग आठ दसक पुराना यह नीम का पेड़ इतना हरा भरा और छायादार था कि दोपहर में दर्जनों लोग इस वृक्ष की छाया में बैठते थे।

इस बस्ती में रहने बाले करीब एक दर्जन से अधिक लोगो की विद्युत केबिलें इसी वृक्ष से लिपटा कर निकलती है क्योंकि पोल नहीं है इसलिए विद्युत उपभोगताओ को मजबूरी में अपने अपने तारों को घरों तक ले जाने के लिए इस पेड़ का सहारा लेना पड़ा।बस्ती के लोगो में रहने वाले लोगो में रामबाबू,बबली गुप्ता, श्रीकृष्ण, बच्चन आदि का कहना है की कई बार शासन प्रशासन से इस पतझड़ पेड़ को कटवाकर वहां विद्युत पोल लगवाने की मांग की।

लेकिन आज तक किसी विद्युत कर्मचारी या अधिकारी ने इस सूखे पेड़ की ओर आंख उठाकर भी नही देखा। लोगो का यह भी कहना है की पेड़ में लिपटे विद्युत तारों के टूटकर गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्यों कि इस पेड़ के आस पास इतनी घनी बस्ती है कि सैकडो लोग इसी पेड़ के पास से होकर निकलने बाली गलियों से रोजाना निकलते है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...