रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनायें रूकने का नाम नही ले रही है।बीते एक माह मे दो दर्जन से अधिक स्थानो पर चोरी की घटनायें हो चुकी है।चोरी की घटनाओ का खुलासा करने का कौन कहे,लालगंज पुलिस चोरी की घटनाओ की रिपोर्ट ही नही दर्ज कर रही है।क्या घर,क्या दुकान,क्या खडे ट्रक सबको चोर अपना निसाना बना रहे है।
एक माह में दो दर्जन से अधिक चोरी
ताजा तरीन चोरी की घटना लालगंज एसजेएस स्कूल के पास नमस्ते इंडिया दूध डेरी प्लांट मे हुयी बतायी जाती है।प्लांट मैनेजर दीपक सिंह पुत्र बृजकिसोर ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि सोमवार की रात उनके प्लांट से तीन वाहनो की स्टेपनी,लैपटाप की पैड,चार दूध के जरीकेन चोरी चले गये है।मामले मे दीपक सिंह ने मटेहना के एक युवक के खिलाफ शंका जताते हुये नामजद तहरीर दिया है।
पुलिस चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट नही दर्ज कर रही
उल्लेखनीय है कि रविवार की रात संत नगर के पास खडे ट्रक से दो टायर व अन्य सामान चोरी हुआ था।इसके पूर्व शनिवार की रात भी सुल्तानपुर जाला के रामसंकर के घर ढाई लाख की चोरी हुयी थी।उसी रात तीन अन्य स्थानो पर भी चोरी की वारदाते हुयी थी।इसके पूर्व भी नरसिंहपुर,पूरे भवानी उमरामऊ आदि कई स्थानो पर चोरी की घटनायें हो चुकी थी,लेकिन आजतक लालगंज पुलिस किसी भी चोरी के मामले का खुलासा नही कर पायी है।