अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में 43 बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज द्वारा विगत माह दिशा की बैठक के सम्बंध में विवरण प्रस्तुत किया गया।
खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स कुश्ती में लिंकन सिंह यादव ने अवध विश्वविद्यालय को दिलाया सिल्वर मेडल
समीक्षा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना, भू-अभिलेखो का कम्प्यूटरीकरण एवं अन्य सम्बंधित कार्य, अमृत योजना के अन्तर्गत पार्क के विकास कार्य, अमृत एवं र्स्माट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पीपीबीएल के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने पद छोड़ा, बोर्ड का होगा पुनर्गठन
बैठक में सांसद ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्ता ढ़ग से पूर्ण करायें जो धरातल पर दिखायी दें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं की लाभार्थियों की सूची व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में समिति के सदस्यगण सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह