Breaking News

लालू प्रसाद यादव के दो समर्थक सेवा के लिए पहुंचे जेल

बिहार। चारा घोटाला के मामले में दोषी करार लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल की सजा और जुर्माना हुआ है। लालू के सजा होने से उनके पर‍िवार वालों के साथ ही उनके समर्थक भी काफी परेशान हैं। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि लालू की सेवा के लिए उनके दो प्रशंसक पहले ही जेल पहुंच गए हैं।

बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में सजा काट रहे

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची की बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में सजा काट रहे हैं। लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद से उनके समर्थक काफी परेशान हैं। लालू के फैन के लिए उनका प्‍यार कितना ज्‍यादा है इसका एक बड़ा उदाहरण देखने को मिला है।

  • समर्थक मदन और पुराना रसोइया लक्ष्मण तो लालू यादव के लिए पहले ही जेल पहुंच गए हैं।
  • खास बात तो यह है कि इन दोनो लोगों ने जेल जाने के लिए फर्जी मारपीट का मामला बनाया है।
  • कहा जा रहा है कि झूठी एफआईआर के आधार पर वो जेल तक पहुंच गए हैं।
  • इस खबर से काफी हंगामा मच गया है। डीएसपी इस मामले की जांच में जुट गए हैं।
  • इस बात पर जांच चल रही है कि‍ आख‍िर लालू के सेल में ये लोग किस आधार पर पहुंचे?
  • सूत्रों की मानें तो इसके लिए मदन और लक्ष्‍मण ने पड़ोसी सुम‍ित यादव के साथ म‍िलकर पूरी रणनीति‍ बनाई थी।
  • सुम‍ित ने मदन लक्ष्मण पर मारपीट करने के साथ ही 10 हजार रुपये
  • लूटने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
  • डोरंडा जेल में दर्ज इन दोनों के ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 379, 34 के तहत केस दर्ज हुआ था।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...