रायबरेली।न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेण्ड्री, त्रिपुला में 18वें वार्षिक खेलकूद का शुभारम्भ हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान, गेस्ट ऑफ अॅानर उप जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार, एन.एस.जी.आई. प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा, सहप्रबन्धिका डॉ0 रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उडा़ कर किया।
Sarvendra singh ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा क्रीडा़ स्थल पर खेल ध्वज फहराने के बाद विशिष्ट अतिथियों एंव गणमान्य लोगो का स्पोर्ट्स कैप पहनाकर औपचारिक स्वागत किया गया। स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर मो0 फैजान खान नें बेटन टॉर्च जलायी तथा शान्तिध्वज फहरा कर सभी प्रतिभागियों एंव छात्र-छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलायी। स्काउट एंव गाइड सहित सभी हाऊसेज द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को खेलो का महत्व समझाया और सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने एंव अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।
Shashikant sharma ने बताया
प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताएं आपसी प्रतिस्पर्धा की भावना का बोध कराती है एवं विषम परिस्थतियों से लड़ने का गुण भी सिखाती है। इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव, सी.एस.दास मिश्र, गिरीश श्रीवस्तव, धर्मेंन्द्र शुक्ला, बालजी पाण्डेय, बी.एस.त्रिवेद्वी, दिलीप तिवारी, शिवकरन पाल, आशीष गोविंद राव, जितेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, सुमित श्रीवास्तव, कामरान खान, शाहीन खान, साधना वाजपेई, कुलदीप सिंह, अवधेश शर्मा, रामदेव आदि उपस्थित रहे।
रत्नेश मिश्रा