Breaking News

सबसे लंबी दिल्ली Metro Pink Line की शुरूआत

देश की राजधानी दिल्ली की सबसे लंबी Metro Pink Line की शुरूआत आज की जायेगी। इस मेट्रों की पिंक लाइन का एक हिस्सा आम जनता के लिए शुरू हो जायेगा। इससे दिल्ली की आम जनता के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस के छात्रों को आवागमन की समस्याओं से काफी निजात मिलेगी।

  • उन्हें भारी ट्रैफिक से बचते हुए सीधे गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

दिल्ली की सबसे लंबी Metro Pink Line का रूट 59 किमी

Pink-Line-Metro-Delhiदिल्ली के मजलिस पार्क से शिव विहार तक पूरी लाइन की लंबाई 59 किलोमीटर होगी।

  • इसमें से 21.56 किलोमीटर लंबाई की मेट्रो पिंक लाइन की शुरूआत आज हो रही है।
  • इसके दौरान 12 मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे, जिनमें 8 एलिवेटेड हैं, जबकि 4 मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड हैं।

पिंक लाइन में पड़ेंगे ये मेट्रो स्टेशन

इस लाइन में मजलिस पार्क, आजादपुर, शालीमार बाग, नेताजी सुभाष प्लेस, शकरपुर, पंजाबी बाग वेस्ट, ईएसआई हॉस्पिटल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नारायणा विहार, दिल्ली कैंट और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस जैसे मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे।

  • इसमें तीन मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन होंगे जो कि आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस और राजौरी गार्डन में बनाए गए हैं।

पिंक लाइन मेट्रो जमीन से 23.6 मीटर की ऊंचाई पर

दिल्ली की नई पिंक मेट्रो लाइन की ऊंचाई 23.6 मीटर है। इसलिए जब आप पिंक मेट्रो लाइन पर सफर करते समय इस ऊंचाई पर पहुंचेंगे तो रोमांच का अनुभव भी करेंगे। यहां पर दिल्ली शहर का पूरा नजारा देखने को मिलेगा। यह स्थान धौलाकुआं के पास है यहां से जब मेट्रो गुजरेगी तो वहां ट्रैक की ऊंचाई दिल्ली मेट्रो के उच्चतम स्तर पर होगी।

  • लगभग सात मंजिला ऊंची इमारत के बराबर यह ऊंचाई है।
  • यह बेजोड़ इंजीनियरिंग का एक शानदार नमूना भी है।
  • इसके पहले कड़कड़ डूमा के पास मेट्रो की ऊंचाई सबसे ज्यादा थी।
  • जहां पर 19 मीटर ऊंचाई पर ब्रिज से मेट्रो गुज़रती थी।
बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो

पिंक लाइन पर दिल्ली मेट्रो के नए यूटीओ (चालक रहित ट्रेन संचालन) सिस्टम से ट्रेन को इस कॉरिडोर पर चलाने की तैयारी है।

  • लेकिन अभी शुरूआती दौर में ट्रेन ऑपरेटर ही इन ट्रेनों को चलाएंगे।
  • धीरे-धीरे इसे यूटीओ में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...