आज सुबह 8 बजे से ही गोरखपुर लोकसभा सीट से मतगणना शुरू हो गयी। जिसमे बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
By Election बीजेपी से उपेंद्र हारे
14 मार्च (बुधवार) को उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट पर By Election की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई।
- सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला 3,200 वोट से आगे चल रहे थे ।
- यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद दूसरे नंबर पर चल रहे थे ।
- कुछ समय बाद उलटफेर देखने को मिला और सपा के प्रवीण निषाद आगे हो गये।
- रविवार को हुए मतदान में गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए क्षेत्र में 43 प्रतिशत मत पड़े थे।
- वहीँ बता दें की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने सपा उम्मीदवार को समर्थन दिया है।
- गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनका फैसला आज आने वाले नतीजों के साथ हो गया।
योगी आदित्यनाथ पिछले पांच बार से रह चुके हैं सांसद
- बता दें कि वर्ष 1989 से गोरखपुर सीट बीजेपी के पास थी ।
- इस बार गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 43 फीसदी मतदान हुआ है।
- वहीं बात करें बीते लोकसभा चुनाव (2014) की तो लोकसभा चुनाव में यहां 54.64 फीसदी वोट पड़े थे।
- योगी आदित्यनाथ पिछले पांच बार से यहां के सांसद रहने के बाद 2017 में यूपी के सीएम बने थे। उन्होंने सीएम बनने के बाद यहां की लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।