रायबरेली। ऊंचाहार एनटीपीसी से निकलने वाली राख बाहर ले जाने के लिये सारे नियम ताक पर रख कर चहेतो को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिसका किसी भी अधिकारी के पास कोई हिसाब नही है। ये कहीं किसी घोटाले का संकेत तो नही है?क्योकि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर से आखें बंद किये हैं।
NTPC ने सुरक्षा नियमो को रखा ताक पर रखकर
ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा में फ्लाई ऐश पोंड से ट्रक से उठाई जाने वाली राख को लेकर एनटीपीसी (NTPC) ने सुरक्षा नियमो को रखा ताक पर रखकर खेल शुरु कर दिया है। इसमें एनटीपीसी के कई अधिकारियों के भी मिलीभगत होने की आशंका है। राख, रात के अंधेरे में उठाई जा रही है ऐसे में फ्लाई ऐश पॉन्ड पर दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है।
सबकी मिली भगत से भ्रष्टाचार का यह खेल
एनटीपीसी के साथ ही सीआईएसएफ के अधिकारी भी इससे अनजान बने हुए हैं। सबकी मिली भगत से भ्रष्टाचार का यह खेल NTPC में जोरों पर चल रहा है। मनमाने तरीके से ट्रांसपोर्टर राख की लोडिंग कर रहे हैं। जबकि किसी भी ट्रांसपोर्टर ने एनटीपीसी से राख लोडिंग की अनुमति नहीं ले रखी है।
गाड़ियों को सीआईएसएफ से अनुमति लेनी
नियमत: राख लोडिंग करने वाली सभी गाड़ियों को सीआईएसएफ से अनुमति लेनी चाहिए और सीआईएसएफ के पास राख लोडिंग करने वाली सभी गाड़ियों की सूची होनी चाहिए। नए नियमो के अनुसार अब एनटीपीसी ही सड़क निर्माण करने वाली कंपनियों को राख ढुलाई का भुगतान करेगी।
एनटीपीसी का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
एनटीपीसी के पास न तो कोई जानकारी है कि कौन सी कंपनी उनकी राख को कहा और क्यों ले जा रही है। जिम्मेदारो ने इस ओर से अपनी आखें बंद कर रखी हैं,जो एक घोटाले की ओर संकेत कर रहा है। इस संबंध में एनटीपीसी का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। इस खबर के संबंध में ऊंचाहार इकाई के महाप्रबंधक से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन बात उनसे बात नहीं हो सकी।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र /अलोक मिश्र