Breaking News

पाकिस्तान में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम की सुरक्षा कड़ी, जानें इसके पीछे की वजह

लाहौर: पाकिस्तान में आठ फरवरी से शुरू होने जा रही त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को पुख्ता करने के तहत बुधवार से लाहौर में सेना के जवान और रेंजर्स तैनात रहेंगे। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने इसी दिन विरोध मार्च निकालने की योजना बनाई है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने पांच फरवरी से 10 फरवरी के बीच लाहौर में त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स की तैनाती की अनुमति दी है।’’

 

PTI  ने किया है विरोध का ऐलान 

इमरान खान (72) कई मामलों में 2023 के से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और फरवरी 2024 में हुए आम चुनावों के बाद से मौजूदा सरकार और खान की पार्टी के बीच टकराव देखा जा रहा है। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह आठ फरवरी को ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाएगी और इस दिन लाहौर में ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर विरोध रैली निकालेगी। पिछले साल आठ फरवरी को ही पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे और पीटीआई आरोप लगाती रही है कि चुनाव में उनकी पार्टी को मिले जनादेश में गड़बडी की गई है।

इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर ढेर, 6 लोग घायल

पंजाब पुलिस के जवानों को किया गया तैनात

सेना और रेंजर्स के अलावा, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के जवानों को भी दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विदेशी टीमों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’’ त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के तहत मुकाबले आठ से 10 फरवरी के बीच गद्दाफी स्टेडियम में और 12 से 14 फरवरी के बीच कराची में खेले जाएंगे। हालांकि सरकार ने अभी तक ‘पीटीआई’ को रैली के लिए अनुमति नहीं दी है, लेकिन ‘पीटीआई’ ने कहा कि चाहे जो भी हो वह विरोध मार्च निकालेगी।

About reporter

Check Also

शहद में भिगोकर आंवला का सेवन है रामबाण, मिलते हैं अनेक स्वास्थ्य लाभ

आंवला सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते ...