Breaking News

पीएम मोदी के न्यौते पर भारत आएंगे कनाडा के प्रधानमंत्री justin trudeau

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) अगले महीने अर्थात फरवरी में भारत के मेहमान होंगे। खुद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ऐलान किया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर 17-23 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर होंगे।

  • कनाडा उच्चायोग के अनुसार ट्रूडो नई दिल्ली के अलावा आगरा, मुंबई, अमृतसर और अहमदाबाद भी जाएंगे।
  • कनाडाई प्रधानमंत्री ताजमहल, जामा मस्जिद और स्वर्ण मंदिर भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री ट्रूडो के आगमन से होगी द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आतंकवाद का मुकाबला, ऊर्जा और व्यापार जैसे मुख्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए यहां आ रहे हैं।

  • विदेश मंत्रालय ने कहा कि ट्रूडो पीएम मोदी के बुलावे पर 17 से 23 फरवरी तक भारत दौरे पर आ रहे हैं।
  • सुरक्षा और आतंकवाद के साथ आपसी हितों के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दे प्रमुख विषय होंगे।
  • पीएम मोदी बोले, पाकिस्तान को अलग थलग नहीं, दुनिया को आतंक के खिलाफ एकजुट किया।
  • कनाडा भारत के सबसे बड़े यूरेनियम सप्लायर्स में से एक है और दोनों देशों के बीच परमाणु तालमेल संधि भी है।
  • कनाडा में रहने वाले 10 लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग इस संबंध को विशेष बनाते हैं।
  • प्रधानमंत्री ट्रूडो की इस यात्रा से पहले कनाडा के 11 मंत्रियों ने बीते 18 महीनों में भारत का दौरा किया।
  • इससे पहले अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा दौरे पर गए थे।
  • उनकी यह चार दशक के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कनाडा यात्रा थी।
  • भारत और कनाडा के बीच लोगों से लोगों की नातेदारी के साथ ही मजबूत कारोबारी रिश्ते भी हैं।
  • भारत में कनाडा का निवेश बढ़कर 15 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है।
  • कनाडा भारतीय छात्रों के लिए भी एक आकर्षक स्थान है।
  • साल 2017 में करीब सवा लाख भारतीय छात्र स्टूडेंट परमिट पर कनाडा में थे।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...