Breaking News

नरोत्तमपुर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर लोगों को दी गई विधिक जानकारी

बिधूना/औरैया। जनपद न्यायाधीश डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देशन पर नरोत्तम पुर के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कानूनी जानकारी दिए जाने के साथ लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया।

इस विधिक साक्षरता शिविर के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ महिलाओं को उठाना चाहिए। उन्होंने घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न के संबंध में अधिक जानकारी देने के साथ कहा कि लॉकडाउन के समय आए प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

यदि इसमें दिक्कत हो तो इसकी शिकायत देनी होगी। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराने व 11 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराने पर जोर दिया। इस शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, अधिवक्ता शिवम शर्मा, अगत तिवारी, जाहर सिंह, ओम चतुर्वेदी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...