Breaking News

जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर सपा ने साइकिल रैली निकाली, भाजपा सरकार कोसा

औरैया। वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा जयंती पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा हर तहसील में निकली गई। यात्रा के जरिए लोगों को किया जागरूक किया गया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी यात्रा की तैयारी बुधवार को ही पूर्ण कर ली गई।

समाजवादी के वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस पर 5 अगस्त गुरुवार को हर तहसील में निकलने वाली साइकिल यात्रा 5 से 10 किलोमीटर तक की रही। जनपद की तीनों तहसीलों के अलावा साइकिल यात्रा कस्बा दिबियापुर एवं अछल्दा में भी निकाली गई।
समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को जनपद की तहसील औरैया, बिधूना व अजीतमल के अलावा रत्न नगरी दिबियापुर व अछल्दा में भी समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 89वी जयंती पर साइकिल रैली निकाली गई।

औरैया में सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्थानीय कानपुर रोड स्थित हरलाल धाम गेस्ट हाउस के समीप एकत्र हुए। इसके बाद साइकिल रैली निकाली गई। जो शहर के सुभाष चौराहा, संजय गेट, अस्पताल गेट, ब्लॉक गेट, जेसीज चौराहा, न्यायालय रोड, जनक दुलारी इंटर कॉलेज, बड़ी माता मंदिर, गोविंद नगर गेट, भोलेश्वर मंदिर दिबियापुर रोड, तहसील गेट होते हुए पुनः हरलाल धाम गेस्ट हाउस पहुंच कर संपन्न हुई।

इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, सपा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश ओझा, पूर्व सांसद प्रदीप यादव, पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, सपा नेत्री पल्लवी पाल, जितेंद्र दोहरे, अमित यादव, अनुज यादव, रमेश चंद्र शर्मा व हिमांशु पाल समेत बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे। इस दौरान सपा पदाधिकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। इसके अलावा साइकिल रैली के दौरान सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ तथा कोतवाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।

इसी तरह से तहसील बिधूना के अंतर्गत सपा के जिलाध्यक्ष राजवीर यादव व पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गई। इसी तरह से तहसील अजीतमल में भी प्रदीप यादव व पर्यवेक्षक श्रीराम पाल तथा सपा नेत्री पल्लवी पाल के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का आयोजन हुआ। इसके अलावा रत्न नगरी दिबियापुर व अछल्दा में पूर्व सांसद प्रदीप यादव व पर्यवेक्षक श्रीराम पाल तथा पल्लवी पाल के नेतृत्व में साइकिल यात्रा संपन्न हुई। रैली के दौरान सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। सपा की साइकिल रैली के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...