Breaking News

LIC ने ‘असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स’ की मुख्य परीक्षा के नतीजे किये घोषित

जीवन बीमा निगम LIC ने LIC AAO Main Exam Result 2019 घोषित किया है। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम LIC की आधिकारिक साइट licindia.in पर देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा 28 जून, 2019 को देश भर में आयोजित की गई थी। परिणाम सीए, राजभाषा, एक्चुरियल, आईटी और जनरलिस्ट स्टाफ की भर्ती के लिए उपलब्ध है।

Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट-

– LIC की आधिकारिक साइट licindia.in पर जाएं।

– करियर सेक्शन पर क्लिक करें।

– एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को AAO 2019 लिंक पर क्लिक करना होगा।

– Main Examination LIC AAO 2019 Result पर क्लिक करें

– आपका परिणाम स्क्रीन डिस्प्ले होगा।

– रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए उस की हार्ड कॉपी रखें।

LIC AAO 2019 की चयन प्रक्रिया में प्रीलिमिनरी एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू में शामिल हैं। प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल एग्जाम भी चयन प्रक्रिया का हिस्सा है। इंटरव्यू डेट्स जल्द ही निगम द्वारा जारी की जाएंगी। इंटरव्यू डेट्स को जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर चेक रखना होगा। यह भर्ती असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव पदों को भरने के लिए है। AAO के कुल 590 पद भरे जाएंगे। प्रीलिम्स एग्जाम 4 मई और 5 मई 2019 को आयोजित की गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...