लखनऊ। डायट इंस्टीट्यूट में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के विषय में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखनऊ नगर निगम जोन-4 की सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रश्मि श्रीवास्तव की ओर से आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य डा. पवन कुमार, अध्यापिका बीना और अन्य ने इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान किया।
पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण एवं सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट नंदिनी कृष्णा ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के विषय में जानकारी दी और स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने के महत्व के विषय में जानकारी दी।प्रधानाचार्य डा. पवन कुमार ने वहां उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता स्वयं हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ न रहने से विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न हो जाते हैं। स्वच्छता के मामले में मात्र सरकारी विभागों पर निर्भर न रहते हुए आम जनता का यह दायित्व है कि वह अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ रखने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि यह लखनऊ के गौरव और प्रतिष्ठा के साथ स्वच्छता के लिए प्रयास है और अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता ऐप डाउनलोड करना है। कार्यक्रम में लगभग 250 व्यक्तियों ने स्वच्छता ऐप डाउनलोड किया है।