Breaking News

अलीगढ़ की सड़क पर उतरा लोकदल, अपने हक के लिए किसान सम्मान यात्रा में शामिल हुये सैकड़ों किसान

लखनऊ। अलीगढ़ में बुधवार को पुर्व कृषि एवं सिचाई मंत्री तथा सूबे में नेता विरोधी दल रहे स्व चौधरी राजेन्द्र सिंह की 97वीं जयंती पर लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने सुबह 10 बजे खैर विधान सभा क्षेत्र से अलीगढ़ स्थित सम्राट लान तक अपने स्वर्गीय पिता की याद में किसान सम्मान यात्रा रैली निकाल कर किसानों का सम्मान किया।

अलीगढ़ की सड़क पर उतरा लोकदल, अपने हक के लिए किसान सम्मान यात्रा में शामिल हुये सैकड़ों किसान

इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि देश और प्रदेश में बढ़ती महगाई, बेरोजगारी,भ्रष्ट्राचार के साथ ही धर्म जाति के नाम पर नफरती आँधी के बीच लड़खड़ाती देश व प्रदेश की अर्थ व्यवस्था और महामारी के बढ़ते खतरों की इस घड़ी में छोटी छोटी उम्मीदें उपलब्धियों को सहेजने के लिये एक बेहतर भविष्य की खातिर लोक दल की किसान सम्मान रैली में सूबे के हजारो किसान ट्रेक्टर आदि वाहनों संग शामिल हुये।

👉दम घुटने से परिवार में पांच की मौत… बंद घर में दम तोड़ रहे थे लोग, गांव को भनक तक नहीं; पड़ोसी रहे अनजान

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने आह्वान किया कि किसानों को एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। किसानों की समस्या को लेकर विभिन्न विषयों पर लड़ाई लड़नी होगी। किसान अपने अधिकार के लिए आजाद भारत में सड़कों पर संघर्ष कब तक करता रहेगा? किसान कब तक शहीद होता रहेगा? किसान संघर्ष के साथ-साथ कलम और वोट की ताकत से अपने अधिकार लेकर और अपनी आने वाली पीढियां का भविष्य सवारेगा।

अलीगढ़ की सड़क पर उतरा लोकदल, अपने हक के लिए किसान सम्मान यात्रा में शामिल हुये सैकड़ों किसान

किसान जब तक संगठित होकर कोई काम नहीं करेगा तब तक मेहनत का फल कोई और ही खाता रहेगा। किसान इस बार आर पार की लड़ाई लड़ेगा क्योंकि किसान को ईडी एवं सीबीआई का डर दिखाकर ना तो उसे डरा सकते हैं और नहीं पराजित कर सकते हैं किसानो के हक की लड़ाई में जाति-धर्म के बंधन को छोड़कर उसे अपने हक की आवाज को बुलंद करना होगा।

👉अगली फिल्म ‘छावा’ के लिए खूब पसीना बहा रहे विक्की कौशल, साझा की वर्कआउट की तस्वीर

इस लिए किसानों को एकजुट होकर सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। अब देश की संसद में किसानों का बेटा बैठेगा हम निश्चित तौर पर 2024 लोकसभा चुनाव में संसद तक पहुंचने में कामयाब होंगे।

अलीगढ़ की सड़क पर उतरा लोकदल, अपने हक के लिए किसान सम्मान यात्रा में शामिल हुये सैकड़ों किसान

उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि लोक दल बहुत पुराना दल है चौधरी चरण सिंह का दल है। सभी लोग एकजुट होकर संकल्पित हो और आनेवाले लोकसभा 2024 के चुनाव को मजबूती से लड़ने की तैयारी करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिजेन्द्र सिंह, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा, मुन्ना, संदीप तोमर, नीलकंठ, असद कुरेशी आदि उपस्थित थे।

अलीगढ़ की सड़क पर उतरा लोकदल, अपने हक के लिए किसान सम्मान यात्रा में शामिल हुये सैकड़ों किसान

इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में टैक्टर और हजारों वाहनों ने रोड शो किया इस रोड शो में। खेर से सम्राट लाज तक हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत और चौधरी राजेंद्र सिंह अमर रहे, चौधरी सुनील सिंह जिंदाबाद का नारा लगाकर उनका स्वागत किया।

👉जेल में बंद उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 जनवरी तक टली, दिल्ली दंगों की साजिश रचने का आरोप

लोक दल के अध्यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस रैली में किसानों की आजीविका सुधारने के लिये कुछ मांगों का भी जिक्र किया जाएगा। जिसमे फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि उपलब्ध कराने वाले किसानो को उपज मूल्य नही मिल रहा है। सभी कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) समाप्त की जाए।

अलीगढ़ की सड़क पर उतरा लोकदल, अपने हक के लिए किसान सम्मान यात्रा में शामिल हुये सैकड़ों किसान

कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बना कर तत्काल लागू किया जाए। किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि बढ़ाई जाए। देश की आयात और निर्यात नीति आम जन के हित में होनी चाहिए ताकि किसानो को लाभ प्राप्त हो।

देश के किसानो के ट्रैक्टर को 15 साल वाली नीति से बाहर रखा जाए। खाद की बोरियो मे 50 किलो से कम खाद किसानो के साथ धोखा धड़ी की श्रेणी में लाया जाए। किसानों से जुड़ी उपरोक्त मांगों,समश्याओ को किसानो के बीच खुले मंच से साझा किया।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...