औरैया। बुधवार की सुबह कंटेनर और कार की आमने सामने भिड़ंत में एक निजी स्कूल संचालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गए। पुलिस द्वारा कंटेनर को हिरासत में ले लिया गया है एवं पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे के पास बुधवार की सुबह कानपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर और जाइलो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार स्कूल संचालक युवक कार के अंदर फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार के नम्बर से मृतक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के सत्तेश्वर मुहाल निवासी अंकुर पोरवाल पुत्र अरविंद पोरवाल के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, अंकुर पोरवाल शहर में स्थित शाह प्रभु दयाल स्कूल का प्रबंधक व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष भी था। अंकुर की मौत की सूचना से नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। अस्पताल में रोते बिलखते परिजन भी आ गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
👉 ‘अंतरिक्ष से भी दिखेगा कच्छ में बन रहा ग्रीन एनर्जी पार्क’, अदाणी ने किया इतने निवेश का एलान
घटना पर बोले क्षेत्राधिकारी सदर
घटना को लेकर सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह 5:30 बजे जालौन चौराहे पर एक जाइलो कार व कानपुर से आ रहे कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर औरैया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल को 100 सैया अस्पताल चिचोली पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है एवं कंटेनर को हिरासत में ले लिया गया है।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन