Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University)के प्रतिष्ठित विधि संकाय (Law Faculty) में एलएलबी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम के छात्र रहे नीलेश सिंह (Nilesh Singh) ने विधि अधिकारी (Law Officer) की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
नीलेश की इस उपलब्धि पर अधिष्ठाता विधि संकाय प्रोफ़ेसर बंशीधर सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। प्रोफ़ेसर बंशीधर सिंह ने बताया कि विधि संकाय से नित्य ऐसे चयन हो रहे हैं जो छात्रों की उनके लक्ष्य के प्रति दृढ़-प्रतिबद्धता एवं संकाय की उत्कृष्टता सिद्ध करता है। बताते चलें कि नीलेश सिंह प्रारंभ से भी पढ़ाई में अव्वल रहे हैं।