Breaking News

वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री उत्तर रेलवे का लखनऊ आगमन

• पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुई सम्मिलित

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्थित पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में 351वें मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, नई दिल्ली से डॉ मोनिका अग्निहोत्री का लखनऊ आगमन हुआ।

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने प्रमुख विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की

डॉ मोनिका अग्निहोत्री

डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। तदोपरांत उन्होंने भारतीय रेल में प्रबंधन की भूमिका पर आधारित विषय पर वहां पर उपस्थित 34 पर्यवेक्षकों को व्याख्यान दिया जिसमे उन्होंने प्रबंधन के तौर तरीके एवं प्रबंधन की कुशलता जैसे अनेक बिन्दुओ पर उपस्थित पर्यवेक्षको के मध्य अपने विचार प्रस्तुत किये तथा उन सभी को प्रबंधन कार्य की बारीकियो से अवगत कराया।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रेडिएटर क्लीनिंग टैंक का निर्माण कर बचाया चार लाख सत्तर हजार रुपये का राजस्व

इस कार्यक्रम में निदेशक (प्राचार्य), पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र एसपी तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा व मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

नवयुग कन्या महाविद्यालय की गर्ल्स कैडेट ने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज नवयुग कन्या महाविद्यालय की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन ...