यूपी की राजधानी लखनऊ में सिग्नेचर बिल्डिंग में रेलवे पुलिस मुख्यालय की पूरी मंजिल को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यहां अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेलवे के स्टाफ अधिकारी के ड्राइवर का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है। सोमवार शाम को सील की गई इस मंजिल को अब कीटाणुरहित और सैनेटाइज किया जा रहा है।
इस कार्यालय परिसर को सील किए जाने के कुछ घंटों बाद ही चारबाग में 4 अन्य रेलवे पुलिस कर्मियों का परीक्षण पॉजिटिव आया, जो कि जीआरपी लाइंस में क्वारंटाइन में थे।
एडीजी रेलवे, संजीव सिंघल ने कहा कि उनके स्टाफ अधिकारी पिछले गुरुवार को छुट्टी से लौटे थे और उनका ड्राइवर पुलिस लाइंस में रहता है जहां कुछ पुलिसकर्मियों का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था। ड्राइवर के नमूने को भी कोरोना परीक्षण के लिए भेजा गया था जो पॉजिटिव आया।
ड्राइवर आर.ए.वर्मा नियमित रूप से सिग्नेचर बिल्डिंग में आ रहे थे और इसलिए उनके द्वारा संपर्क में आने वाले अन्य कर्मियों और अधिकारियों के संपर्क में आने की संभावना थी।