लखनऊ। मेट्रो ने आज़ाद हिंद फौज को यह आश्वस्त किया कि बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई Subhash Chandra Bose जी की मूर्ति को तत्काल प्रभाव से प्रथिमिक्ता देकर पुनर्वास किया जाएगा एवं 23 मार्च 2019 से पहले मूर्ति का मेट्रो द्वारा पुनर्वास कर दिया जाएगा। सुभाष चंद बोस जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और एक सच्चे देशभक्त थे जिनको आज भी देश मे शहीद का दर्जा मिलना बाकी है और उस महान सेनानी को आज देश मे महत्व मिलना बाकी है ।
मेट्रो ने Subhash Chandra Bose की
आज़ाद हिंद फौज ने बादशाह नगर लखनऊ मेट्रो स्टेशन यह देखा था कि मेट्रो ने Subhash Chandra Bose की अविकसित मूर्ति को स्टेशन को स्थापित कर दिया था जिसका आज़ाद हिंद फौज ने मेट्रो के प्रति विरोध प्रकट किया की स्वतंत्रता सेनानी को देश मे मेट्रो इज़्ज़त और वरीयता नही दे रही है जिसके अंतर्गत मेट्रो ने अपनी गलती मानी और 23 मार्च से पहले मूर्ति को पूर्ण रूप से स्थापित करने का वादा किया।