Breaking News

बैंक शाखा प्रबंधक पति पर पत्नी ने लगाया बदनाम करने का आरोप, दर्ज़ कराई FIR

सुल्तानपुर, (श्याम चन्द्र श्रीवास्तव)। जनपद के बडौदा यूपी बैंक शाखा शहाबुद्दीनपुर के सहायक प्रबंधक शिवनारायण (Assistant Manager Shiv Narayan) और उनकी पत्नी के बीच छिड़ा विवाद टूल पकड़ चुका है। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता पत्नी (Gunja Ran) ने अपने पति शिवनारायण पर सुनियोजित तरीके से बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में FIR दर्ज कराई है।

टेडी सा मुलायम दिल मेरा जरा संभाल कर रखना, इन संदेशों के जरिए दें टेडी डे की शुभकामनाएं

जानकारी के मुताबिक़ जनपद में बडौदा यूपी बैंक शाखा शहाबुद्दीनपुर के सहायक प्रबंधक शिवनारायण ने अपनी पत्नी पर गत दिनों प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया था। इसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

वहीं पत्नी यूपी ग्रामीण बैंक ताजुद्दीनपुर की प्रबंधक पत्नी गुंजा रानी का आरोप है कि उसके पति के साथ शारीरिक प्रताड़ना, विवाह विच्छेद एवं अन्य मामला न्यायालय में पहले में ही लंबित है।

प्रबंधक पत्नी गुंजा रानी का आरोप है कि शिवनारायण द्वारा सुनियोजित तरीके से मानसिक प्रताड़ना व सामाजिक प्रतिष्ठा को हनन करने की उद्देश्य से फर्जी चारित्रिक आरोप लगाकर उसे को बदनाम करने की बेबुनियाद कोशिश की गई है। पीड़िता ने अपने पति शिवनारायण पके कहिलाफ पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी शिवनारायण के साथ शादी हुई थी कुछ दिनों तक जीवन ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन कुछ वर्षों के बाद हमारे पति शिवनारायण के चाल चलन व व्यवहार से प्रताणित होने के कारण वर्ष 2023 से अलग-अलग रहने लगे। कुछ दिनों पहले मुझसे खार खाए मेरे पति ने चारित्रिक दोष लगा दिया। फिलहाल महिला पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई है।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...