Breaking News

विद्यांत हिन्दू स्कूल सोसायटी की बैठक

लखनऊ। विद्यांत स्कूल सोसायटी आम सभा की बैठक आज बुधवार को सम्पन्न हुई. इसमें सोसायटी के निर्णयों को प्रभावी रूप में क्रियान्वित करने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया. बैठक का अध्यक्षता डॉ गोपाल चक्रवर्ती ने की।

विद्यांत हिन्दू स्कूल सोसायटी की बैठक

सोसायटी के सचिव शिवाशीश घोष ने बताया कि बैठक में निष्क्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में भी निर्णय लिया गया. ऐसे लोगों को पंद्रह दिन पूर्व सोसाइटी की ओर से अपनी स्थिति स्पष्ट करने और सदस्यता नियमों के पालन का आग्रह किया गया था. इसके बाद रिमाइंडर भी दिया गया।

👉दिल्ली के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, बेहतर होगी कनेक्टिविटी

इसका जबाब ना मिलने के बाद निष्क्रिय सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि समाज सेवा और शिक्षा में निस्वार्थ रुचि रखने वालों को सोसायटी के रिक्त स्थानों पर नियमानुसार रखा जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

भारत में जन्म जयंती अवकाश से वंचित हैं चक्रवर्ती सम्राट अशोक

भारतीय झंडे (Indian Flag) में अशोक चक्र (Ashok Chakra) का क्या है महत्व?’, चिली के ...