- Written & Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, July 23, 2022
लखनऊ. NAAC PEER टीम ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉपरेटिव सोसाइटी, कॉपरेटिव लैंडिंग लाइब्रेरी, महमूदाबाद छात्रावास और गोल्डन जुबली महिला छात्रावास का निरीक्षण किया।

कॉपरेटिव लेंडिंग लाइब्रेरी परिसर का निरीक्षण करते हुए नैक टीम ने विश्वविद्यालय के इस पहल की प्रशंसा की एवं लाइब्रेरी परिसर में छात्रों के लिए रीडिंग रूम बनाने की सलाह दी। महमूदाबाद छात्रावास में टीम ने कामन हाल, मेस और ओपन जिम का निरीक्षण किया तथा छात्रों से वार्ता की। इसी प्रकार टीम ने गोल्डन जुबली महिला छात्रावास में कामन हाल, मेस तथा ओपन जिम का निरीक्षण किया और छात्राओं से वार्ता की।
टीम ने प्रशासनिक भवन में अपनी रिपोर्ट तैयार किया। उसके बाद कला संकाय प्रांगण में NAAC PEER टीम के सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। अंत में बैठक में NAAC PEER टीम के चेयरमैन ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। IQAC निदेशक प्रो राजीव मनोहर ने NAAC PEER टीम और विश्वविद्यालय के सभी लोगों और मीडिया बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।