Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : NAAC PEER टीम ने VC को सौंपी निरीक्षण रिपोर्ट

लखनऊ. NAAC PEER टीम ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉपरेटिव सोसाइटी, कॉपरेटिव लैंडिंग लाइब्रेरी, महमूदाबाद छात्रावास और गोल्डन जुबली महिला छात्रावास का निरीक्षण किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय : NAAC PEER टीम ने VC को सौंपी निरीक्षण रिपोर्ट

कॉपरेटिव लेंडिंग लाइब्रेरी परिसर का निरीक्षण करते हुए नैक टीम ने विश्वविद्यालय के इस पहल की प्रशंसा की एवं लाइब्रेरी परिसर में छात्रों के लिए रीडिंग रूम बनाने की सलाह दी। महमूदाबाद छात्रावास में टीम ने कामन हाल, मेस और ओपन जिम का निरीक्षण किया तथा छात्रों से वार्ता की। इसी प्रकार टीम ने गोल्डन जुबली महिला छात्रावास में कामन हाल, मेस तथा ओपन जिम का निरीक्षण किया और छात्राओं से वार्ता की।

टीम ने प्रशासनिक भवन में अपनी रिपोर्ट तैयार किया। उसके बाद कला संकाय प्रांगण में NAAC PEER टीम के सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। अंत में बैठक में NAAC PEER टीम के चेयरमैन ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। IQAC निदेशक प्रो राजीव मनोहर ने NAAC PEER टीम और विश्वविद्यालय के सभी लोगों और मीडिया बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...