लखनऊ। वैश्विक बीमारी के रूप में फैलने वाला वायरस कोरोना कोविड-19 आज समस्त विश्व के सामने चुनौती बनकर खड़ा है। जिससे उबरने के लिए समूचा विश्व अपने अपने स्तर से सहायता एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। जिसमें जनसामान्य को जागरूक करना, बार-बार हाथ धोना, अपने आसपास की सफाई पर ध्यान देना जैसे विभिन्न कार्यक्रम टेलीविजन, रेडियो, समाचार पत्रों एवं व्यक्तिगत संपर्कों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में कम्युनिटी किचेन का शुभारंभ कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय द्वारा विश्वविद्यालय के निवेदिता छात्रावास में किया गया।
इस अवसर पर बात करते हुए कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में विभिन्न रूप से अपनी सक्रिय सहभागिता कर रहा है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की कम्युनिटी किचेन में तैयार होने वाले भोजन के पैकेट को जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों के द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है, जिससे एक भी जरूरतमंद भूखा न रह सके।
कम्युनिटी किचन के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक शासक प्रो. दिनेश कुमार, चीफ प्रोवोस्ट छात्रावास प्रो. मोनिका खन्ना, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. राकेश द्विवेदी, निदेशक आईपीपीआर डॉ. दुर्गेश कुमार एवं प्रोवोस्ट निवेदिता छात्रावास प्रो. अमिता कनौजिया उपस्थित रहे।