Breaking News

राम नगरी में 54 पंडालों में स्थापित होंगी मां दुर्गा

अयोध्या। कल नवरात्रि का प्रथम दिन कल रामनगरी अयोध्या के जनपद के 54 पंडालो में बिराजेंगी मां दुर्गा। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति व रामलीला समिति ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या शहर में 28 दुर्गा प्रतिमा, 9 दुर्गा प्रतिमा अयोध्या धाम में व ग्रामीण क्षेत्र में 17 दुर्गा प्रतिमाओं की कल स्थापना होगी।

राम नगरी में 54 पंडालों में स्थापित होंगी मां दुर्गा

कल विधिवत स्थापना के बाद सभी पंडालो के कपाट भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिए जायेंगे। 24 अक्टूबर को मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो जीआईसी मैदान से फतेहगंज चौराहा सुभाष नगर चौक होते हुए जाएगी। देवी माँ की मूर्तियों को निर्मली कुंड और सरयू के निर्मली कुंड में विसर्जित किया जाएगा।

👉कल से नवरात्रि शुरु शहर से लेकर गांव मंदिर और पंडाल होंगे गुलजार

फतेहगंज चौराहे पर ही इकट्ठा होगी राम बारात, जो कसाब बाड़ा रिकाबगंज होते हुए चौक पहुंचेगी। इसके साथ ही दुर्गा पंडालो में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की झलक भी देखने को मिलेगी

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...