मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों दो नाम खूब छाए हुए हैं, एक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का तो दूसरा बीजेपी के फायरब्रांड विधायक रामेश्वर शर्मा का, क्योंकि दोनों ही नेता अपने-अपने बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं.
दिग्विजय सिंह बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के घर रामधुन करने पहुंच रहे हैं, ऐसे में बीजेपी विधायक भी दिग्विजय सिंह का जमकर स्वागत करने के लिए तैयार है.
इसके बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया “हिंसा पर अहिंसा की जीत. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घुटने तोड़ने वाले भाजपा विधायक ने कॉंग्रेसियों के सामने घुटने टेके!! कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए “हलुआ पुड़ी” का निमंत्रण. धन्यवाद.”
इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”मैं कांग्रेसी हूं जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दे. मैं गांधीवादी हूं. हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा. 24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा.”