वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने कांवड यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा रखी है। पुलिस प्रशासन की ओर से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लेकिन उसके बाद भी राजस्थान, हरियाणा सहित विभिन्न प्रदेशों व जनपदों से आने वाले कांवडिये जल भरने के लिए गंगोत्री धाम पहुंचे रहें है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित करने की अपील की है. महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक है.
इसके अलावा उन्होंने शिव भक्तों में अपने गांवों के मंदिरों में ही गंगाजल से अभिषेक करने की अपील की है. नरेंद्र गिरि ने कहा कि शिव भक्तों से मेरा निवेदन है कि आप अपने गांव के शिवालयों में गंगाजल का अभिषेक करें या फिर अपने घरों में शिवलिंग की स्थापना करके गंगाजल का अभिषेक करें.
धराली के पास से जल लाने वाले कांवड़ियों का पुलिस ने चालान कर दिया। श्रावण मास प्रारंभ होते ही गंगोत्री धाम व गोमुख में महीने भर पहले ही कांवड़ियों का आना शुरू हो जाता है।