रायबरेली। महराजगंज Maharajganj सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक वर्ष से अल्ट्रासाउंड मशीन बीमार पड़ी हुई है। एक वर्ष में अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक नहीं हो पाई है सरकार के बड़े-बड़े दावे स्वास्थ विभाग के प्रति रहते हैं एक वर्ष से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी है इसको क्या समझा जाए सरकार का विकास या विभाग की बड़ी लापरवाही।
Maharajganj सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
बताते चलें महराजगंज Maharajganj सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग पिछले एक वर्ष से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक राधा कृष्णा ने बताया कि लगभग पिछले एक वर्ष से मशीन खराब है रिपोर्ट भेजी जा चुकी है यहां पर किसी की तैनाती अल्ट्रासाउंड मशीन पर नहीं है अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक होते ही व किसी की तैनाती होते ही अल्ट्रासाउंड की जांच तुरंत शुरू हो जाएगी, वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने के चलते मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है रोजाना काफी मरीज लौट रहे हैं मशीन खराब होने से मरीजों को प्राइवेट सेंटरों पर जाना पड़ता है जिससे मरीजों को सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है और प्राइवेट सैंटरो पर अधिक धनराशि खर्चा करनी पड़ रही है।
राजन प्रजापति/रत्नेश मिश्रा