वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वेंजन्मदिवस के अवसर पर चल रहे ‘सेवा और समर्पण’ कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी महानगर, जिला व ओ.एस. बालकुंदन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय व चिकित्सालय में शिविर का शुभारंभ सुबह प्रदेश के सहप्रभारी सुनील ओझा के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शिविर में 2238 लोगों का पंजीकरण कर डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा निःशुल्क दवा वितरण भी कराया गया।
शिविर में दिल्ली से बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के डॉ. अनुराग गुप्ता, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. महेश व्यास, डॉ. रमाकान्त यादव, डॉ. कमल कुमार, डॉ. राजाराम महतो, डॉ. गरिमा, डॉ. राहुल बुरोली व अस्पताल के चिकित्सकों ने रोगियों को परामर्श दिया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि करुणा काल में सभी को आयुर्वेद का महत्व समझ आ गया है। आयुर्वेद ना सिर्फ हमें बीमारियों से स्वस्थ करता है बल्कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने जनता-जनार्दन के सेवार्थ आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है।विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव वह भाजपा के महानगर महामंत्री अशोक पटेल ने शिविर का संयोजन किया।
इस अवसर पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, नगर प्रमुख मृदुला जायसवाल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, कार्यक्रम संयोजक, अशोक पटेल, संजय सोनकर, अरविंद पटेल, अभिषेक मिश्रा, मधुकर चित्रांश, मधुप सिंह, अमित राय, अमित सिंह, डॉ. हरि केशरी, रीता जायसवाल, कुशाग्र श्रीवास्तव, कुणाल पाण्डेय, कृष्णकांत उर्फ कल्लू मिश्रा, रजत जायसवाल, पार्षदगण राजेश यादव “चल्लू”, श्यामाआसरे मौर्या, राजेश केशरी, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, इंद्रदेव पटवा आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता