Breaking News

चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण; रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर चलाया गया अभियान

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ स्थित चारबाग़ स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन निदेशक, लखनऊ आशीष सिंह एवं ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल इंडिया के मध्य स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्मों पर आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित किये जाने व मानवीय ढंग से पकड़ कर उनका बन्ध्याकरण (नसबंदी) तथा रेबीज से मुक्त रखने हेतु बृहद टीकाकरण अभियान चलाए जाने की सहमति बनी है।

चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण

उक्त संस्था पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 व पशुजन्म नियंत्रण कार्यक्रम-2001 के तहत आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने हेतु उनके बन्ध्याकरण (नसबंदी) व रेबीज से मुक्त करने हेतु टीकाकरण अभियान के द्वारा सहयोग प्रदान करेंगे।

इस पारस्परिक सहमति के अंतर्गत संचालित इस अभियान के तहत आज तीन आवारा कुत्तों को मानवीय ढंग से पकड़ा गया एवम उनका टीकाकरण किया गया।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...