Breaking News

महाराष्ट्र के मंत्री बोले- सैफ को खतरा नहीं था, सुरक्षा भी नहीं मांगी; अंडरवर्ल्ड एंगल से इनकार

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्य मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री योगेश कदम ने कहा कि सैफ अली खान को कोई खतरा नहीं था। उन्होंने कभी सुरक्षा की मांग भी नहीं की। उन्होंने कहा कि हमले में किसी अंडरवर्ल्ड के गैंग का हाथ नहीं है।

विजय की पार्टी टीवीके ने भी किया इरोड उपचुनाव के बहिष्कार का एलान, कहा- नहीं उतारेंगे उम्मीदवार

महाराष्ट्र के मंत्री बोले- सैफ को खतरा नहीं था, सुरक्षा भी नहीं मांगी; अंडरवर्ल्ड एंगल से इनकार

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले का मकसद सिर्फ चोरी ही था। इसका कोई अन्य पहलू नहीं है। मुंबई पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी में अपार्टमेंट की सीढ़ियों से उतरते वक्त नजर आए संदिग्ध से उसके चेहरे का मिलान हुआ है। हिरासत में लिए गए युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हमले में किसी गैंग की संलिप्तता पर मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में कोई अन्य पहलू नजर नहीं आया है। इसलिए घटना के पीछे का मकसद सिर्फ चोरी ही नजर आ रहा है।

मुंबई देश का सबसे सुरक्षित शहर: बावनकुले

सैफ पर हमले के बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा। महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सैफ पर हमले के बाद राज्य सरकार और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि मुंबई देश का सबसे सुरक्षित शहर है। नागपुर में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बावनकुले ने कहा कि सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया।

उन्होंने कहा कि हमने देखा कि तत्कालीन सरकार ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया आवास के पास हुई घटना पर कैसे प्रतिक्रिया दी थी। हम इन घटनाओं की तुलना नहीं करना चाहते हैं। लेकिन मुंबई एक सुरक्षित जगह और देश का सबसे सुरक्षित शहर है। मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस सतर्क हैं और यह महत्वपूर्ण है कि जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो वे कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। हमारे गृह मंत्री उचित कार्रवाई कर रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल का दौरा किया

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे (North Eastern Railway) लखनऊ मण्डल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं ...