Breaking News

महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर जनता के लिए सत्य और कर्तव्यपरायणता का मार्ग प्रशस्त किया – भूपेंद्र सिंह चौधरी

लखनऊ। बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने महर्षि बाल्मीकि को नमन करते हुए कहा कि आदि कवि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण की रचना कर प्रभु श्रीराम की सत्य एवं कर्तव्यपरायणता का मार्ग जन-जन के लिए प्रशस्त किया।

उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि द्वारा रचित रामायण सामाजिक, मानवीय तथा राष्ट्रीय मूल्यों की स्थापना का आदर्श है। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आदि कवि महर्षि बाल्मीकि की जयन्ती मनाते हुए हवन-पूजन तथा प्रसाद वितरण के साथ महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पूजन व आरती के पश्चात् सभी ने कृतज्ञ नमन करते हुए आदि कवि द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामत्री अश्वनी त्यागी, प्रदेश महामंत्री व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, अमरपाल मौर्य, गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि, अर्चना मिश्रा, प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरूण, अनूप प्रधान बाल्मीकि, लालजी निर्मल तथा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदि कवि महर्षि बाल्मीकि की आरती एवं पूजन करने के पश्चात् कहा कि महर्षि बाल्मीकि के योगदान के लिए भारत एवं भारतीय संस्कृति सदैव उनकी ऋणी रहेगी।

About Samar Saleel

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...