Breaking News

आस्था स्पेशल ट्रेनों से अयोध्या पहुंचे राम लला के दर्शन के लिए रामभक्त

अयोध्या। श्री राम दर्शन यात्रा में आज आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha special train) से हजारों रामभक्त रामलला के दर्शन की आस मन में लिए देश के विभिन्न हिस्सो से राम नगरी पहुंचे। स्टेशनों पर पुष्पवर्षा, घंटा-घडियाल, शंख की मंगल ध्वनि के मध्य तिलक लगा कर सभी राम भक्तों का अभिनंदन किया गया। आस्था स्पेशल ट्रेनों से पहुंचे रामभक्तों के जय श्रीराम के जयघोष से रेलवे स्टेशन गुंजामान हो गया।

गुजरात, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र से ट्रेन पहुंची। रामभक्तों का स्वागत किया। तमिलनाडू, गुजरात, छत्तीसगढ़ से आस्था स्पेशल गाडियों से पहुंचे राम भक्तों को स्वागत किया।

सौभाग्य का विषय है राम लला का दर्शन का अवसर मिला- मनोज पांडेय

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पंजाब तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ट्रेन पहुंची। कटरा रेलवे स्टेशन पर बिहार के वेतिया, पश्चिम बंगाल के आसनसोल, असम के बीएलजीटी, तथा उत्तर पूर्व से आस्था स्पेशल ट्रेन पहुंची।

दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर उड़ीसा से गाड़िया पहुंची। इसके अतिरिक्त ललितपुर से बस से रामभक्त अयोध्या पहुंचे। जहां से आवास व्यवस्था के लिए रामभक्तों को बसों द्वारा टेंट सिटी के लिए भेजा गया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू नवरंग में भारतीय संस्कृति की खुशबू- वीना जैन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की फर्स्ट लेडी वीना जैन ने कहा, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का ...