हर्षोल्लास के साथ मनी गांधी जयंती, चला स्वच्छता अभियान
October 2, 2019
रायबरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। हरदासपुर स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राघवेंद्र सिंह व प्रवर्तन संदीप जायसवाल ने महात्मा गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कार्यालय परिसर में एआरटीओ के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में राघवेंद्र सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने को लेकर सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है।
वहीं संदीप जायसवाल ने कहा कि सिर्फ अभियान के समय ही सफाई नहीं हो, बल्कि स्वच्छता की मसाल ऐसी जले कि फिर अभियान चलाने की जरूरत नहीं पडे़। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को जिले को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा
Raebareli उप संभागीय परिवहन कार्यालय प्रवर्तन संदीप जायसवाल रायबरेली सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राघवेंद्र सिंह 2019-10-02
Tags Raebareli उप संभागीय परिवहन कार्यालय प्रवर्तन संदीप जायसवाल रायबरेली सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राघवेंद्र सिंह
Check Also
अलीगढ़: अलीगढ़ में पनैठी के पास अलहदादपुर में प्रतिबंधित पशु कट्टी को गाड़ी में ले ...