Breaking News

मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन का औचक निरीक्षण किया

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित कार्यालय एवं अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय एवं सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखें। पत्रावलियों एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए। पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में रखा जाए। जिन दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ है, उनका डिजिटाइजेशन कराया जाए। जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार कार्यालय को भी साफ-सुथरा बनाकर रखें।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के समस्त कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए। अग्निशमन विभाग के पास सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिये। कार्यालय में लगे अग्नि शमन उपकरणों की नियमित अन्तराल पर चेकिंग कर इन्हें क्रियाशील रखा जाये।

मुख्य सचिव द्वारा शास्त्री भवन स्थित आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, राहत आयुक्त, परियोजना निदेशक (इमरजेंसी ऑपरेशन), स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं रसद, मीडिया सेण्टर आदि कार्यालय एवं अनुभागों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनायें भी दीं। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव सहित सचिवालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

अखिलेश-डिंपल दोनों ने उपचुनाव से शुरू की सियासी पारी, पति-पत्नी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कन्नौज: अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव की गवाह रही इत्रनगरी दो बार उपचुनाव की ...