Breaking News

एक और रिकार्ड बना सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी

क्रिकेट में हर दिन नया रिकार्ड बनता रहता है भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। 37 वर्षीय माही मैच दर मैच नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच भी शायद ही इससे अछूता रहे। नॉटिंघम वनडे में 33 रन बनाने के साथ ही माही एक स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।

रिकार्ड बनाने के बेहद करीब

धोनी एक और विश्व रिकार्ड बनाने के नजदीक हैं धोनी अपने वनडे करियर में अभी तक 318 मैचों में 51.37 की औसत से 9967 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 10 शतक और 67 अर्द्धशतक शामिल है। धोनी को 10000 वनडे रन पूरे करने के लिए 33 रन और बनाने होंगे।

यदि वे ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो 10000 क्लब में शामिल होने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के 12वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले भारत के सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ इस समूह में शामिल हो चुके हैं।
धोनी यदि यह उपलब्धि हासिल कर लेते है तो वे 10000 वनडे रन 50 से ज्यादा के औसत से बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हो जाएंगे। अभी 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा औसत सचिन तेंडुलकर का है, जिन्होंने 463 मैचों में 44.83 की औसत से सर्वाधिक 18426 रन बनाए हैं। इसके बाद द. अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 328 मैचों में 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...